Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरचंदपुर सीएचसी और डिघौरा पीएचसी को मिला स्वच्छता और सुंदरता के लिए प्रथम अवार्ड

हरचंदपुर सीएचसी और डिघौरा पीएचसी को मिला स्वच्छता और सुंदरता के लिए प्रथम अवार्ड

मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने की अधीक्षक डॉ.शरद कुशवाहा सहित कर्मचारियों की सराहना 
हरचंदपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिघौरा को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत जिले में प्रथम स्थान आने पर अधीक्षक डॉ शरद कुशवाहा को सम्मानित किया गया वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने भी अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दी।कायाकल्प के एसटीओ रविकांत सिंह ने अधीक्षक शरद कुशवाहा की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने कार्यकाल के इसी वित्तीय वर्ष में हरचंदपुर सीएचसी और डिघौरा पीएचसी दोनों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित करा कर हरचंदपुर का नाम जिले और प्रदेश में रोशन किया है। डिघौरा पीएचसी पर डॉ.फहीम अख्तर,डॉ.राजेश पांडे स्टाफ नर्स गरिमा मिश्रा संगीता यादव,वार्ड आया कमला को सीएचसी अधीक्षक डॉ.शरद कुशवाहा ने बधाई दी और मनोबल बढ़ाया साथ ही कहा कि हम लोग आगे भी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से मरीजों की सेवा करके और परिसर की स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.वीरेंन्द्र सिंह ने हरचंदपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद कुशवाहा सहित सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए जनपद के अन्य कर्मचारियों को ऐसे ही कार्य करने की बात कही है।