Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केबीसी में अपने सफ़र से कई लोगों की प्रेरणा बनी दृष्टिहीन महिला हिमानी बुंदेला

केबीसी में अपने सफ़र से कई लोगों की प्रेरणा बनी दृष्टिहीन महिला हिमानी बुंदेला

कानपुर। जीतने वाला कोई अलग काम नहीं करता, वो हर काम को अलग तरीके से करता है। ये शब्द थे आगरा की एक दृष्टिहीन प्रतियोगी हिमानी बुंदेला के जिन्होंने हॉट सीट पर अपनी केबीसी यात्रा शुरू की। उत्साही स्वभाव की हिमानी एक शिक्षिका हैं, जो प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए गणित की क्लास को एक मजेदार क्लास बनाने में जुटी रहती हैं। वे अपने छात्रों की सबसे पसंदीदा शिक्षिका हैं, क्योंकि वो मेंटल मैथ्स को ‘मैथ्स मैजिक’ कहकर सीखने का अनुभव खास बना देती हैं। जैसे ही उनकी केबीसी यात्रा 30 और 31 अगस्त को शुरू होगी, वो श्री बच्चन को मेंटल मैथ्स की कुछ ट्रिक्स भी सिखाती नजर आएंगी, जिन्होंने इसकी बहुत सराहना की। साल 2011 में, हिमानी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की शिकार हो गई थीं।