हाथरस। शहर को विकसित करने का कार्य दिन रात किया जा रहा है। इसी उभरता सवरता नया हाथरस में तालाब चौराहा स्थित पुल के नीचे बन रहे पार्किंग कार्य का आज निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर हाथरस में पार्किंग को लेकर काफी समस्या होती है और पार्किंग न होने के कारण लोग कहीं पर भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके कारण जाम की समस्या भी काफी हो जाती है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से पुल के नीचे बन रहे इस पार्किंग स्थल से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी और नागरिकों को भी राहत मिलेगी। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि पालिका परिषद द्वारा दिन रात मेहनत करके नगर को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। मैं और मेरा पूरा पालिका परिवार नगर हाथरस को विकसित करने में अपना भरपूर सहयोग कर रहा है और आप मेरा विश्वास कीजिए की हमारे नगर हाथरस में बदलवा हो रहा है।