Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विषाक्त भोजन से चालक की मौत

विषाक्त भोजन से चालक की मौत

मौदहा हमीरपुर। बासी और विषाक्त भोजन करने से बीमार हुए चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से बरेली निवासी बाबू (50)पुत्र खालिक कस्बे में रहकर ट्रक चालक का काम करता था। शनिवार शाम उसने मछली बनाकर भोजन किया था जिससे उसे पेटदर्द और उल्टियां होने लगी जिसपर उसने मामूली दवा मेडिकल स्टोर से खरीद कर खा ली| जिसके बाद उसे आराम मिल गया और रविवार की सुबह भी उसने शेष बची बासी मछली खा ली जिससे उसकी हालत खराब होने लगी जिसके बाद रविवार शाम ट्रक मालिक और गल्ला व्यापारी चंदन गुप्ता ने उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर देररात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं चिकित्सक डा.अजय शिवहरे ने बताया कि विषाक्त भोजन करने के साथ ही हालत खराब होने के बाद भी अस्पताल देर से आये थे हमने काफी प्रयास किया लेकिन बचा नहीं सके।वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।