Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर क्राइम का नया फंडा दरोगा बनकर प्रधानों से कर रहे उगाही

साइबर क्राइम का नया फंडा दरोगा बनकर प्रधानों से कर रहे उगाही

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। साइबर अपराधियों ने ग्राम प्रधानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।यह साइबर अपराधी पुलिस का दरोगा बनकर ग्राम प्रधानों से बात कर उन्हें कही एक्सीडेंट हो गया या बीमारी बताकर अपने खातों में रुपये डलवा लेते है। प्रधानों को जब पता चलता और जब दरोगा से बात करते है कि हमने आपके खाते में रुपये भेज दिए। दरोगा द्वारा रुपये मांगने की बात से इनकार करने पर पता चलता है कि ठगी हो गयी।
हमारे रसूलाबाद विकास खण्ड के 2 ग्राम प्रधानों से ठगों द्वारा अपनी समस्याएं बताकर ठगी की गई। पहली घटना मौजमपुर के प्रधान सन्तोष कुमार के साथ हुई उनसे ठग ने थाना रसूलाबाद तैनात दरोगा शैलेश सिंह बनकर बीमारी उपचार बताकर खाते में 25 हजार रुपये डलवा लिए। इसी तरह एक अन्य ने ग्राम प्रधान गहलु अनिल कुमार से थाना रसूलाबाद में महिला दरोगा बनकर ठगी का प्रयास किया उसमे से इक्कीस सौ रुपये खाते में ट्रांसफर हो गए।
रसूलाबाद के कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने सभी ग्राम प्रधानों को सचेत किया कि कोई भी पुलिस बनकर आपसे रुपये मांगे पहले सम्बन्धित से बातचीत आमने सामने कर सत्यता से वाकिफ हो लिया करें।
उन्होंने कहा कि यह साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को वेवकूफ बनाकर इसी तरह आन लाइन ठगी कर रहे है। जिसमे बहुत ही सावधानियों की जरूरत है। जनता ऐसे लोगों से सावधान रहें।
उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही इस सम्बंध में ग्राम प्रधानों की मीटिंग करेंगे।