Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ. जनक सिंह का मिलेगा अंतराष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार

डॉ. जनक सिंह का मिलेगा अंतराष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार

जोधपुर/राजस्थान। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ. जनक सिंह मीना का चयन इनके द्वारा लेखन, शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट एवं अतुलनीय योगदान के लिए बेटी फाउंडेशन वणी, महाराष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षकरत्न पुरस्कार-2021के लिए किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. मीना को बेटी फाउंडेशन के 11 वें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार महोत्सव 2021 में 26 सितम्बर 2021 को महाराष्ट्र के वणी में भव्य समारोह में प्रदान किया जायेगा। इसके तहत डॉ. जनक सिंह को प्रशस्ति पत्र, ढाल, मेडल, बैज, ट्रॉफी, मानवस्त्र एवं साफा पहना कर समानित किया जायेगा। डॉ. मीना को भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली का प्रतिष्ठित डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2021 प्रदान करने की घोषणा भारत रत्न बाबा साहेब की 130 वीं जयंती के अवसर पर अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. पी. सुमनाक्षर द्वारा की गई थी जो दिसम्बर 2021 में प्रदान किया जायेगा। डॉ. मीना की 26 पुस्तकें, 150 से अधिक शोध पत्र एवं आलेख राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं तथा 130 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभागिता एवं पत्र वाचन कर चुके हैं। डॉ. मीना को अब तक दस से अधिक राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में डॉ. मीना वंचित तबके दलित -आदिवासियों पर केन्द्रित अरावली उद्घोष पत्रिका के सम्पादक एवं अन्य कई राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में संपादक मण्डल में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. मीना न्यू पब्लिक एडमिनिस्टेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं कोषाध्यक्ष हैं तथा मीणा विकास संस्थान जोधपुर के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।