फिरोजाबाद। जनपद में बैंक, एटीएम व संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही है। जिससे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। बैंकों में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ठीक कराकर चालू करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली बैंक, एटीएम व आसपास संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही है। साथ ही बैंक के अन्दर शाखा प्रबन्धक से वार्ता कर बैंक में लगे सायरन एवं सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य करने को चौक किया जा रहा है। जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस कर्मियों ने बैंको में लगे एटीएम को चौक किया। वहां मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की भी गई। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। बैंक कर्मियों को बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिए गए। जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।