Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हाथरस। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 24 जनपदों में न्यायालयों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार, तहसील बार समेत अन्य अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आरोप है कि हड़ताल के प्रस्ताव के प्रति तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार ने सहयोग नहीं किया। तहसीलदार न्यायालय में पत्रावलियों को सुनने लगे। अधिवक्ताओं ने उनसे अनुरोध भी किया। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है। तहसीलदार के खिलाफ सभी अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। इसको लेकर बैठक की जिसमें अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के तबादले की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मंडलायुक्त अलीगढ़ से मिलकर शिकायत करेगा। बैठक में बार के अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल, राजकुमार अग्निहोत्री, ब्रजकांत बाबू, किशन लाल बघेल, शशांक पचौरी, अमित उपाध्याय, प्रमोद गोस्वामी, राजू सिंह, गिरीश चंद्र गौड़, सत्य प्रकाश वर्मा, सीपी सिंह आदि थे।