महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| अधिवक्ता पर शांति भंग की धारा में हुई कार्यवाही में एसडीएम द्वारा पांच लाख की जमानत लेने व दूसरे पक्ष को केवल मुचलके पर छोड़ने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे।हालांकि एसडीएम के विरुद्ध हुई नारेबाजी व हंगामे के दौरान अधिवक्ता दो धड़ों में बंटे नजर आए।कुछ अधिवक्ता तो नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं कुछ अधिवक्ता हो रही नारेबाजी व हंगामे से नाराज़ भी दिखे।बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे मूड़ू मजरे अतरेहटा में अधिवक्ता मुकीम पुत्र अनीस आम रास्ते में पिलर खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध कर रहे थे।पड़ोसी से विवाद होने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों का शुक्रवार को शांति भंग की धाराओं में चालान एसडीएम महराजगंज के न्यायालय भेजा।जहां एसडीएम सविता यादव ने शांति भंग की धाराओं में पांच पांच लाख की जमानत मांगी जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने दूसरे पक्ष की जमानत लेने का विरोध किया। उसी मामले को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम सबिता यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नारेबाजी की।
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता पर शांति भंग की धारा में हुए चालान में एसडीएम ने मांगी पांच लाख की जमानत