Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहारनपुर काण्ड के विरोध में दिल्ली में धरना

सहारनपुर काण्ड के विरोध में दिल्ली में धरना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहारनपुर में 21 दलित परिवारों को आग के हवाले करना तथा दलितों पर बढ रहे अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर रावण एड. के आव्हान पर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर हुए सामाजिक एकता प्रदर्शन में अल्पसंख्यक ओबीसी एससी एसटी संघ द्वारा दिल्ली में आन्दोलन में शामिल हुये। आन्दोलन में संघ द्वारा समाज की एकता अखण्डता के लिये संघर्ष करने का दृढ निश्चय करते हुए संघ के पदाधिकारियों ने जंतर मंतर पर केन्द्र/राज्य दलित, अल्पसंख्यक, ओबीसी तथा महिला विरोधी मानसिकता के विरूद्ध नारे लगाये। वहीं छोटे मंच पर मांस के पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि अल्पसंख्यक, ओबीसी एससी एसटी महिला, किसान, गरीब, मजदूर, असहाय आदि पर कहीं पूरे देश में अत्याचार होगा। वहां न्याय की मांग करने के लिये तथा इनके अधिकारों के लिये संघ सदैव खडा रहेगा चाहे न्यायिक जंग में अपनी कुर्बानी भी क्यों न देनी पडे इससे भी माॅस संघ पीछे नहीं हटेगा। दिल्ली प्रदर्शन के दौरा माॅस संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, उपाध्यक्ष योगेश केशरी, महामंत्री इं. प्रदीप कुमार, मीडिया प्रभारी विजेन्द्र सिंह, श्याम ऐलानी, मोनू मौतम, अंकित सोनी, उमेश कुमार, दीपक, चमन, दिनेश, संजय, राकेश कुमार, अशोक कुमार, भजन सिंह आदि थे।