रायबरेली. पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बागवान ढाबा के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई तो वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर गांव निवासी आदर्श रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपनी माता पुष्पा देवी के साथ बाइक से इलाज कराने रायबरेली जा रहा था।तभी अरखा फ्यूल बागवान ढाबा के पास प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक की डिग्गी में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार महिला सड़क पर जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बेटा आदर्श भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं स्थानीय लोगों ने घायल आदर्श वर्मा को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्रार्थना पत्र मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।