पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 28 सितंबर 2021 को विकास भवन रायबरेली में दोपहर 1 बजे मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय शिशिक्षु समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक का मुख्य एजेंडा इस योजना से आच्छादित सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी अधिष्ठान, निजी उद्योग जिसमें 4 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उनको अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए शिशिक्षु पद सृजित करना तथा सृजित पद पर प्रशिक्षित युवाओं को नियोजित करना।साथ ही मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 1000 सभी नियुक्तियों को तथा राष्ट्रीय शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा 1500 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने के विषय में उद्योगों के संचालकों बताना तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ऑन जॉब ट्रेनिंग/ड्यूल सिस्टम आर्ट ट्रेनिंग योजना से युवाओ को इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को अवगत कराना तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ते हुए लाभ दिलाये जाना है। साथ ही दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आयोजित होने वाले अप्रेंटिशशिप मेला को सफल बनाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदया श्रम आयुक्त जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लीड बैंक के मैनेजर सहायक सेवायोजन अधिकारी नेहा खट्टर के.एल.एल.डी.एम. बैंक ऑफ बड़ौदा गौरव अग्रवाल, बी.डी.एग्रो प्रोसेसर इंडस्ट्रीज, मीनू त्यागी सबला एनजीओ उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र आदि सदस्य उपस्थित रहे तथा अप्रेंटिस मेले को सफल बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली के द्वारा किया गया।