Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » सरकारी योजना » प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का सपना हुआ साकार – रामकली

प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का सपना हुआ साकार – रामकली

कानपुर नगर। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिये बहुत ही उपयोगी एवं बरदान साबित हो रही है। इस योजना से जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी रामकली पत्नी राम नारायन, नि0- ग्राम पंचायत जमरेही, कानपुर नगर ने बताया है कि मेरे पति मजदूरी/राजगीरी का कार्य करते थे। परन्तु कुछ समय पूर्व उनका दुर्घटना में पैर टूट गया था, जिससे वह चलने फिरने में असर्मथ हो गये है। मैं और मेरा परिवार टूट गया। मेरे 03 छोटे-छोटे बच्चे है, मेरे पास कच्चा घर था, जब हमने सुना कि मोदी जी ने घर बनाने की योजना चलाई है, प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में मेरा नाम था ग्राम पंचायत अधिकारी ने मेरा खाता लेकर ऑन लाइन फीडिंग करायी। फलतः मेरे खातें में इस योजना से मुझे 1,20,000/- की धनराशि प्राप्त हुयी और मेरा घर बन गया है। जिसमें हम अपने बच्चों के साथ निवास कर रहें है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मेरा पक्का मकान बन जाने से व शौचालय का लाभ प्राप्त होने से मुझे व मेरे परिवार को शौच के लिये बाहर नही जाना पड़ रहा है तथा हमें घर पर सुरक्षित और अच्छा लग रहा है। यह योजना गरीबो के लिये बहुत ही लाभ दायक है। इसके साथ ही हमें उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिलजी कनेक्शन का भी लाभ मिला है।