Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केंद्रीय राज्यमंत्री ने सुनी मनेथू के ग्रामीणों की समस्या,अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री ने सुनी मनेथू के ग्रामीणों की समस्या,अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्रीय राज्यमंत्री ने पांच बच्चों कराया अन्नप्राशन व दो महिलाओं की कराई गोदभराई
कानपुर देहात। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उत्तम मंत्रालय, भारत सरकार राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सरवनखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम मनेथू मे ग्रामीण चौपाल की अध्यक्षता की। चौपाल में सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया कि ग्राम में 5 सड़कें संचालित है जिसमें पैचवर्क का कार्य हुआ है, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मनेथू क्षेत्र में पांच आंगनवाड़ी संचालित है, जिसमें लाभार्थियों को गेहूं की दलिया, दाल चावल इत्यादि का वितरण किया जाता है तथा विद्यालय में पोषण वाटिका भी संचालित है। जिसमें सब्जी का उपयोग एमडीएम में किया जाता है, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि मनेथू में 23 दिव्यांग पेंशनरों को पेंशन दी जा रही है तथा कैंप के माध्यम से चिन्हित दिव्यांग जनों को भी पेंशन दिए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है, वहीं उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से अपील की कि दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड का कार्य संचालित है तथा दिव्यांगजन कैफे के माध्यम से अपना ऑनलाइन करा सकते हैं तथा इस योजना का लाभ ले सकते हैं, वह जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 85 निराश्रित महिलाओं को पेंशन दिए जाने का कार्य किया जा रहा है तथा कन्या सुमंगला योजना के तहत 11 बच्चियों का सर्वे कर ऑनलाइन फॉर्म भरा लिए गए हैं तथा शीघ्र ही उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। वहीं वन विभाग द्वारा बताया गया मनेथू में 300 पौधों का रोपण किया जाएगा यह कार्य 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा, इसमें सबसे ज्यादा पौधे सहजन के रोपित किए जाएंगे, वही डीसी मनरेगा ने बताया कि इस वर्ष मनेथू में 1750 पौधे मनरेगा द्वारा लगाए गए थे तथा 3842 मानव दिवस सर्जन का कार्य हुआ है, इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, जिला सेवायोजन विभाग, जल निगम, विद्युत, कौशल विकास इत्यादि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सभी ने जानकारी दी।  केंद्रीय राज्य मंत्री ने चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसका लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति को अवश्य दिया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए, साथ ही मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री ने 5 बच्चो का अन्नप्राशन कराया तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की, वही मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री ने कराए गए कार्यों की स्थली निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अभी परियोजनाएं आधी अधूरी हैं उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। वही मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि जो केंद्रीय राज्य मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं उसका सभी अधिकारी गण पालन करेंगे तथा अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्टा, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।