Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया महिलाओ को जागरूक

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया गया महिलाओ को जागरूक

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा- निर्देश एवं अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में तहसील सभागार, अकबरपुर, कानपुर देहात में महिलाओं के अधिकारों के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग जी द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में विशेष जानकारियां दी गयी।पुरूषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार, कार्य स्थल पर छेड़-छाड़/यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार, यौन उत्पीड़न की पीड़िता का नाम सार्वजनिक न होने का अधिकार, पति अथवा रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार के संबंध में बताया गया। शिविर में तहसीलदार, रणविजय सिंह द्वारा बताया गया कि शासन से किसानों एवं निम्न वर्ग के व्यक्तियों हेतु कई योजनाये चलायी जा रही हैं। जिसमें मुख्यतः मुख्यमन्त्री पारिवारिक लाभ योजना, कृषक कल्याण योजना एवं आकस्मिक मृत्यु लाभ योजना चलायी जा रही है जिसमें लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। विधिक जागरूकता शिविर में कंचन मिश्रा, समाज सेविका द्वारा भी कई जानकारियां दी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना चल रही है जिसमें बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है एवं सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार, पीड़िताआओं को क्षतिपूर्ति पाने का अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार का प्रावधान है।
विधिक जागरूकता शिविर में दीपिका सक्सेना, बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमन्त्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड-१९ महामारी से जिन बच्चों के माता-पिता एवं वैद्ध संरक्षक में किसी का भी निधन महामारी के दौरान हुआ है तो उन बच्चों को 4000-रुपये/प्रतिमाह से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें जनपद में अबतक 84 बच्चों को लाभान्वित किया गया है एवं कुछ बच्चों को लैपटाप भी दिया गया है।विधिक जागरूकता शिविर में सचिव, साक्षी गर्ग- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसीलदार, रणविजय सिंह- अकबरपुर, बाल संरक्षण अधिकारी, दीपिका सक्सेना समाज सेविका कंचन मिश्रा एवं रचना त्रिपाठी तथा आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , बी.एल.ओ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।