Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान आंदोलन के चलते घुटने टेके भाजपा सरकार ने :महेंद्र सिंह सोलंकी

किसान आंदोलन के चलते घुटने टेके भाजपा सरकार ने :महेंद्र सिंह सोलंकी

सिकन्दराराऊ । सपा नेता पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के गांवों गड़ीबलना , खरवा, खुर्दीगढ़ी, तुरसेन, कोका, परसारा आदि गाँव का भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान खरवा में ब्राह्मण समाज के द्वारा व खुर्दीगड़ी में कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा  सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सपा नेता व पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सोलंकी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमराह करने का कार्य किया है। इन काले कानूनों का विरोध करने पर जो किसान शहीद हुए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। किसानों के विरोध के चलते केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े। यदि सरकार वास्तविकता में किसानों की हितैषी है तो एमएसपी पर लिखित कानून बनाये ।इस मौके पर डम्बर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, किसान नेता निशान्त चौहान, पवन ठाकुर, सागर सिसोदिया, प्रदीप सिसोदिया, महानदल कोषाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, वीरी सिंह, धर्मेश सिंह, शंगालाल, सोरन सिंह, बच्चू लाल, रामसनेही, चंद्रभान सिंह, तावीराम कुशवाहा, नरसिंह पाल पूर्व प्रधान, सोरन सिंह,सरमन सिंह, पुष्पेंद्र पुंढीर, संतोष नैय्यर, आदि लोग उपस्थित थे।