Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविधान दिवस समारोह का कलेक्ट्रेट व विकास भवन में हुआ आयोजन

संविधान दिवस समारोह का कलेक्ट्रेट व विकास भवन में हुआ आयोजन

कानपुर देहात । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष व विकास भवन सभागार कक्ष में संविधान की शपथ दिलायी गयी व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी।कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने संविधान की शपथ दिलायी, जबकि विकास भवन सभागार कक्ष में प्रभागीय वनाधिकारी ने संविधान की शपथ दिलायी। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने वक्तव्य संविधान के प्रति व्यक्त किये तथा राष्ट्रगान भी किया गया। विकास भवन सभागार कक्ष में वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किये। इसमें उन्होंने संविधान निर्माताओं द्वारा विशिष्ट संविधान देने के लिए धन्यवाद अर्पित किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान मूल रूप से आने से पहले भी याज्ञवल्क्य स्मृति, मनु स्मृति द्वारा संचालित होता था, वहीं प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि संविधान में न केवल मनुष्यों के बारे में बाते की गयी है अपुति जीव, जन्तुओं और पर्यावरण के बारे में भी बाते की गयी है, जिसमें कहा गया है कि जीव जन्तुओं को संरक्षित और पेड़ पौधों को संरक्षित करने में ही मानवता की भलाई है। संविधान हमे अनुशासन सिखाता है, उसी प्रकार से पेड़, पौधे, जीव-जन्तु अपने अनुशासन से बद्ध है, इनमें से कोई भी अपने अनुशासन के दायरे से बाहर जाने की कोशिश करता है तो उसके विकास या विनाश का कारण बनता है, इसीलिए यह संविधान नागरिकों को उनके अधिकारों से परिचित कराता ही है, साथ ही नागरिकों को अनुशासन बद्ध रहने का पाठ भी पढ़ाता है। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार विकास भवन सभागार कक्ष में प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीएसटीओ शीश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डीएन लवानिया, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।