Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के समस्त थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस

जनपद के समस्त थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद रायबरेली के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें राजस्व टीम के साथ जनता की शिकायतों को सुना गया तथा थाना स्थानीय पर टीमों का गठन करके उनके त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए।बताते चलें कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 11 शिकायतें आई हैं।जिसमें से 5 शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस टीम भेजकर मौके पर ही निस्तारित कराया गया। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया।जिसमें पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी राजेंद्र बहादुर सिंह ने पड़ोसियों से भूमि विवाद नवादा गांव निवासी बृजेश सिंह पत्नी जयकरन सिंह ने जमीन के बंटवारे को लेकर तो वही अमिलिहा पुरवा गांव के तेज नारायण ने भूमि धरी भूमि पर भाइयों के बीच कब्जा किए जाने को लेकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। समाधान दिवस में आए 11 प्रार्थना पत्रों में से 5 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए मौके पर पुलिस टीम भेजकर निस्तारण कराया।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि 11 प्रार्थना पत्रों में से 5 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है।शेष शिकायतों का राजस्व टीम के साथ निपटारा कराया जाएगा।