Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद के लिए केंद्र पर पर लगी अन्नदाताओं की भीड़

खाद के लिए केंद्र पर पर लगी अन्नदाताओं की भीड़

पुलिस की मौजूदगी में प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां
पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक कोआपरेटिव सोसाइटी में हर दिन खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ती है लेकिन हर दिन यह भीड़ बढ़ती ही चली जा रही है। किसानों की जरूरत के हिसाब से उन्हें खाद मिल भी रही है लेकिन क्षेत्र के किसानों की हजारों की संख्या में उमड़ती भीड़ से सरकार और प्रशासन की कोरोना के लिए बनाई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। हजारों किसानों की खाद्य वितरण केंद्र पर लगी भीड़ मुख्य राजमार्ग को भी जाम करके रखा हुआ है वहीं प्रशासन चैन की नींद सो रहा है बीच सड़क पर किसानों की यह भारी भीड़ आवागमन को प्रभावित कर रही है और दुर्घटना का कारण भी हो सकती है लेकिन प्रशासन की गाड़ी मौजूद होने के बावजूद वितरण केंद्र से लेकर बीच सड़क तक किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। खाद की गाड़ी आने की प्रतीक्षा में हर दिन प्रत्येक किसान अपने लिए खाद लेने के लिए आतुर दिखता है। कुछ देर के लिए खाद के लिए समिति पर हंगामा भी होता है लेकिन समिति के सचिव किसानों को समझा-बुझाकर सभी को खाद देने के आश्वासन देकर शांत करते रहते हैं लेकिन मुख्य मार्ग के किनारे खाद वितरण के इस केंद्र पर हर सुबह हजारों की संख्या में किसानों की उमड़ी भीड़ यातायात को प्रभावित करती है कोई करोना की गाइडलाइन यहां पर काम नहीं करती है और प्रशासन बेखबर होता है फिर हाल आज अभी खबर लिखे जाने तक केंद्र पर खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है और किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है।