Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव नजदीक आते ही राजनीति शुरू

चुनाव नजदीक आते ही राजनीति शुरू

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। चुनाव नजदीक आते देख नेताओं ने राजनीतिक पैतरे अपनाने शुरू कर दिये है। आपको बताते चले कि शिवली कस्बे में राजनीति इस समय बड़े जोरो से चलती दिखाई पड़ रही है। नेताओं ने अपने अपने पैतरे जनता को दिखाने लगे है। वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया वही शिवली कस्बे में राजनीति ने तब हद पार कर दी जब लोगों ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर कई लोगों पर कई तरह के आरोप लगाये है। वहीं फर्जी अकाउन्ट ने लोगों की पर्सनल जिंदगी से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। समाज सेवकों के चरित्र के साथ खिलवाड़ कर रहे फर्जी अकाउन्ट से लोगों को कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। फर्जी अकाउंट की बात करे तो कई महीनों पहले बनी फर्जी अकाउन्ट अपनी प्यारी शिवली के नाम से भी इस तरह की अराजकता फैलाने का कार्य किया जा चुका हैं। समाज सेवक चरित्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गयी थी। समाज सेवक वतन अग्निहोत्री ने इसकी लिखित शिकायत भी शिवली कोतवाली में की थी। कोतवाली में मामले की जानकारी होते ही फर्जी अकाउंट धारी ने अकाउन्ट को डिलीट कर दिया था। उसके बाद प्रशासन ने कोई कार्यवाही करना उचित नही समझा। ऐसे में अराजकता फैलाने वाले लोगों के हौसले बुलन्द होते दिख रहे है। निकाय चुनाव आते ही एक बार फिर से फेसबुक पर फर्जी अकाउन्ट बनने शुरू हो गये है। फर्जी अकॉउंट धारी एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हुए है वही फर्जी अकाउंट धाकड़ शिवली, अपनी प्यारी शिवली व अवस्थी आकाश जैसी सैकड़ो की तादाद में अकाउन्ट बनाकर अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है। फेसबुक पर अपशब्द शब्दो का प्रयोग किया जा रहा। फर्जी अकाउंट धारी ने पत्रकारों पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए है पत्रकारों को अपशब्द, मीडिया बिकाऊ, गुलाम जैसे शब्द का इस्तेमाल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी का भय अराजकता फैलाने वालों पर पड़ता नही दिख रहा है। मुख्यमंत्री योगी जी अब अराजकता फैलाने वालो से कैसे निपटते है ये भी देखना बड़ा दिलचस्प होगा। वतन अग्निहोत्री ने बताया कि फर्जी अकाउन्ट बनाकर लोगांे की राजनीति धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है इससे कस्बे में अमन चैन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन को सख्त कार्यवाही करना चाहिये। जिससे सोशल मीडिया फेसबुक पर अराजकता फैलाने वालों पर रोक लग सके। अमित शुक्ला ने बताया कि फर्जी अकाउंट से लोगों की पर्सनल जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। चारु अवस्थी भाजपा नेता ने बताया कि फर्जी अकाउन्ट से अमन चैन प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है। बाबू शर्मा ने बताया कि फर्जी अकाउंट धारी सामने बोलने में समर्थ नही होगा। इसीलिए छुप छुप कर सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है।