Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीला धसने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

टीला धसने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

2017.05.30 13 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में नगर पंचायत के तालाब सुन्दरीकरण के दौरान टीला धसने से होरी लाल पुत्र वंसलाल 30 निवासी रामपुर की मृत्यु हो गयी। जिसको जेसीबी से बाहर निकाला गया। वही साथ मे काम कर रहे रामबहादुर पुत्र श्रीराम निवासी रामपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। रामबहादुर को निजी अस्पताल शिवली में ईलाज कराया गया वही होरीलाल को एम्बुलेंस की मदद से मैथा पीएचसी भेजा गया। इलाज के दौरान होरी लाल की मृत्यु हो गयी। रामपुर गांव में जैसे ही सूचना मिली लोगों का टैक्टरों से भरकर हुजूम उमड़ पड़ा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य करते समय सावधानी नही बरती गई है दो दिन पानी बरसने के बाद मिट्टी चारों तरफ से फट गयी थी। ठेकेदार द्वारा कार्य करते समय सावधानी नही बरती गई थी जिसका खामियाजा एक मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ा। जब मिट्टी फट चुकी थी तो उसे रोकने के पुख्ता इंतजाम क्यो नही किये गए थे। पिलर भरे जाने के बाद काम शुरू किया जाना चाहिए था।