Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुले में शौच मुक्त होने पर निकली गौरव यात्रा

खुले में शौच मुक्त होने पर निकली गौरव यात्रा

2017.05.30 14 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत घाटमपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम चिल्ली को ओ0डी0एफ0(खुले में शौच मुक्त) होने के उपलक्ष्य में आज मंगलवार अपराह्न गाॅव में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में क्षेत्रीय विधायक कमलरानी वरूण डी0एम0 सुरेन्द्र सिंह, सी0डी0ओ0 अरूण कुमार, एस0डी0एम0 सुखबीर सिह यादव तहसील दार संजीव कुमार शाक्य, बी0डी0ओ0 गंगाराम डी0पी0आर0ओ0 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अध्यापिकाएं आशा बहुओं सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। जगह जगह ग्रामीणों द्वारा फूल माला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में डी0एम0 ने गाॅव के लोगों के कदम को सराहनीय बताते हुए क्षेत्रीय गाॅव के लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि घर में शौचालय होने से महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहता है। ग्रामीण अपने बच्चों को प्राथमिक वि़द्यालयों में अच्छी शिक्षा दिलाकर उनके भविष्य को संवारें। ग्राम प्रधान निरंजन सिंह ने बताया कि छः माह में गाॅंव में दो सौ दस शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। विधायक कमल रानी ने गढ्ढा मुक्त सड़के बनवाने, खराब हैण्डपम्प बनवाने, तालाबों से अवैध कब्जे हटवाने तथा तालाबों में पानी भरवाने व चेक डैम की माॅंग की है। जिलाधिकारी ने आए अन्य ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए अगले माह एक दर्जन गाॅवों में गौरव यात्रा निकालने का आवाह्न किया है।