Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों को युद्धस्तर पर कराया जाएगा पूराः राम सिंह यादव

विकास कार्यों को युद्धस्तर पर कराया जाएगा पूराः राम सिंह यादव

2017.05.30 17 ravijansaamnaजिला पंचायत की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों का तैयार किया गया खाका
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों का खाका तैयार कर उसकी कार्य योजना को अधिकारियों को मुहैया करा दें ताकि समय से बजट उपलब्ध कराकर कार्यों को पूरा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कराया जाएगा। बैठक में मनरेगा, शिक्षा, जल, विद्युत, सिचाई, स्वास्थ्य, वन विभाग आदि विभागों के बारे में चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि समाज के हर व्यक्ति तक विकास की लहर पहुंचे। सरकार ने गरीब, दलित, वंचित किसान, ग्रामीणजनों आदि के हितों का ध्यान रखते हुए लोक सकल्प पत्र के अनुरूप अनेको कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका लाभ आमजनों को दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश का सबसे तरक्की वाला राज्य बनें तथा देश के विकास की जब भी बात हो तो उसमें उत्तर प्रदेश का नेतृत्व एक नम्बर पर आए। जिला पंचायत की बैठक में डीडीओ आरआर मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों को बैठक के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों से एक एक कर बिन्दुबार विस्तार से जानकारी देने की कार्ययोजना के बारे में बताने को कहा। बैठक में डीसी मनरेगा सुशील कुमार ने बताया कि जनपद में मनरेगा के तहत जो कार्य कराये जा रहे है उनको हम शासन के मंशा के अनुरूप कार्यो को प्रगति की ओर बढ़ा रहे है और हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचा रहे है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केके श्रीवास्तव ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत चलाये जा रहे गृभवती महिलाओं को निःशुल्क जांच, दबाईयां, डिलीवरी, टीवी रोगियों को बलगम जांच निःशुल्क व उपचार भी निःशुल्क कराया जा रहा है। वहीं डीपीआरओ ने कहा कि जनपद में ओडीएफ का कार्य चल रहा है जिसमें 2 अक्टूबर से पूर्व ओडीएफ कराना है। वहीं गांवो में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचे से उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अगवत कराया कि सफाईकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा उनका वेतन ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व ब्लाक के सदस्य के हस्ताक्षर के बाद ही मुहैया कराया जाये जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस पर कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि जनपद में विद्यालयों में चले रहे मध्यान्ह भोजन में बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन दिया जा रहा है। उपस्थित विधायकों ने बीएसए से पूछा की जनपद में कितने ऐसे अध्यापक है जो अनुपस्थित है और उनको वेतन दिया जा रहा है और क्या कार्यवाही हुई जिस पर बीएसए ने बताया कि जो अध्यापक अनुपस्थित है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वहीं उपस्थित सदस्यगणों ने पूछा कि विद्यालयों में कितने हैंडपंप खराब है और कितने हैंडपंप रिबोर के लिए उनकी क्या कार्ययोजना है व कितने विद्यालयों की बाउंड्रीबाल नही है या कितने विद्यालयों की बाउड्रीबाल गिर गयी है इसकी क्या कार्य प्रगति है। जिस पर बीएसए ने बताया कि जो हैंडपंप खराब है उनको ठीक कराने के लिए लिस्ट उच्च अधिकारी कोे भेजी गयी है और जो हैंडपंप रिबोर के लिए उनको भी रिबारे के लिस्ट भेजी गयी है और जिस विद्यालय की बाउड्रीबाल व बाउड्रीबाल नही बनी है उनको चिन्हांकन करे लिस्ट बना ली है और शासन को भेजी जायेगी। वहीं विद्युत उपखंड रनियां के एसडीओ केवल उपस्थित थे जिस पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष ने अन्य विद्युत विभाग के न उपस्थित होने पर कडी नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही करने के आदेश दिये। इसी प्रकार लघु सिचाई, सिचाई विभाग, जल निगम, जिला पूर्ति आदि अधिकारियों ने अपने अपने कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव व उपस्थित विधायकों ने कहा कि वे जिला पंचायत बैठक की गम्भीरता को समझें। इनके अलावा अन्य एजेन्डा बिन्दुओं पर भी चर्चा के उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने सदस्यों के सलाह पर ध्वनिमत पर पास हुआ। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी मणीन्द्र सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार, रसूलाबाद निर्मला संखवार, सिकन्दरा विधायक प्रतिनिधि, श्याम सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर, राकेश यादव, लाखन सिंह यादव, वेद व्यास निराला, नीरज राजपूत आदि जनप्रतिनिधि, समस्त ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व अधिकारीगण सीएमओ केके श्रीवास्तव, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, सीवीओ, जिला कृषि अधिकारी रामसजीवन, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विकलांगजन विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा सुशील कुमार, बीएस शाहीन, आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।