Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी

गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी

2017.05.30. 1 ssp mahajanबने बेस्ट कम्पोजर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 28 मई की शाम, नई दिल्ली के शांति पैलेस में कला-जगत के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ गुरू-शिष्य सम्मान समारोह- 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें फिल्म और टी.वी. कलाकारों को उनके कला के जगत में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोडूसर राज महाजन को “गुरु-शिष्य सम्मान समारोह-2017” में अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें संगीत जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
फनकार ग्रुप की तरफ से राज महाजन को बेहतरीन धुनों के लिए ‘बेस्ट म्युजिक कंपोजर’ से नवाजा गया. अवार्ड पाने के बाद मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने कहा, ‘संगीत एक विद्या है जिसे जितना सिखाया जाये उतना ही बढ़ता जाता है। मैं संगीत में हमेशा कुछ रचनात्मक ही करता हूँ क्योंकि बदलाव कुदरत का नियम है और हमें भी बदलाव के साथ चलना चाहिए. मैं आने वाले बडिंग टैलेंट से भी यही कहता हूँ कि आप अपने टैलेंट को पहचाने और उसके लिए मेहनत करें.।
इस मौके पर संगीत जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ फिल्म अभिनेता शिवा कुमार, कत्थक डांसर पंडित पुलकित मिश्रा, लाफ्टर चैलेंज के कलाकार सिराज खान व सुशील खरबंदा, टेलीविजन बाल कलाकार वेदान्त सिन्हा, एफ.एम. के मशहूर आर.जे. राहुल माकिन, बिग-बॉस सीजन दस की प्रतिभागी प्रियंका जग्गा, सिपिट्स विला फेम मिआ लाकरा, सिंगर मनोज जायसवाल एम जे, बूगी-वूगी की प्लेबैक सिंगर ममता श्रीवास्तव, सिंगर अलीशा अरोड़ा, फिल्म अभिनेत्री प्रीति वोहरा, मॉडल अक्ष आदि मौजूद रहे। आपको बता दें, हाल ही में राज महाजन को उनके नये गाने ‘यारा-वे’ के लिए धमकियाँ मिल रही हैं। यारा वे मोक्ष म्युजिक के उन लाजवाब गानों में से एक है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालिया रिलीज हुए इसके विडियो ने भी तहलका मचा दिया। डॉलीवुड के इतिहास में पहली बार मोक्ष म्युजिक के मुखिया राज महाजन ने एक ऐसा गाना बनाया है जिसने समलैंगिकता का एक नया ही चेहरा उजागर किया है। मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन को उनके अलग और बेमिसाल काम की वजह से पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
दिवंगत डांस गुरु रोशन छेत्री की याद में आयोजित इस प्रोग्राम में बच्चों ने डांस प्रस्तुति से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इस लाजवाब और म्युजिकल शाम का संचालन किया। एंकर संतोष टंडन ने जिन्होंने अपने मस्त अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन किया।