Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय के तत्वाधान में जिला जज संजीव फौजदार, नोडल अधिकारी आजाद सिंह एवं सचिव मीनाक्षी सिन्हा के निर्देशानुसार परी गार्डन पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।मनोज गोस्वामी ने विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में सुलह समझौता केंद्र के द्वारा पारिवारिक बाद निस्तारण के विषय में जानकारी दी पंकज चतुर्वेदी ने छोटे बच्चों के संग में होने वाले अपराध के विषय में जानकारी दी गई। शिविर का संचालन केके गांधी एवं गोपी चौहान द्वारा किया गया। मानव अधिकार की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा एवं उनके पदाधिकारियों द्वारा पी.एल.बी मनोज गोस्वामी एवं पंकज चतुर्वेदी को विधिक सेवा के सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। शिविर में निशा शर्मा, उमेश यादव, राधेश्याम मिश्रा, ऋषभ जैन, आशीष शर्मा, रुचि चतुर्वेदी, सत्येंद्र चतुर्वेदी, मुकेश राठौर, गोपी चौहान, रानी देवी, एवं प्रियंका मिश्रा आदि मौजूद रहे।