पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार/रायबरेली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्या ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इनका मकसद एक तरफ जहां किसान, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं का सर्वांगीण विकास करना मुख्य मुद्दा है। बीते दिन रविवार को बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्या के द्वारा विधानसभा ऊंचाहार के पूरे गुरु बख्श, कोरौली दमा, पूरे लाल साहब, बहेरिया, मधुकरपुर, बैठक कर देवतुल्य जनता जनार्दन से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आज सोमवार को रोहनियाँ ब्लॉक सहित करीब आधा दर्जन गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाकर सीधे जनता से बातचीत की। इस दौरान बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ काफी संख्या में युवाओं का भी साथ मिला और सभी से अपने पक्ष में वोट मांगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान अंजली मौर्या ने कहा कि सभी दल के नेताओं द्वारा चुनाव के दौरान ताल ठोक कर स्वयं को किसान और बेरोजगारों, दलितों का हितैषी बताया जाता है। लेकिन किसान, मजदूर, गरीब, भूमिहीन और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर आज तक किसी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हम इन मुद्दों पर ठोस नियम बनाएंगे और विधानसभा की जनता को लाभ भी दिलाया जाएगा। इस जनसंपर्क के दरम्यान काफी संख्या में ग्रामीण और युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।