Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  मतगणना स्थल का डीएम एसपी ने लिया जायजा

 मतगणना स्थल का डीएम एसपी ने लिया जायजा

हाथरस। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना हेतु चिन्हित स्थान एम.जी. पॉलिटेक्निक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम स्ट्रांग रूम तथा इसके पश्चात मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को इंटरलॉकिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। एमजी पॉलिटेक्निक परिसर के दूसरी ओर मैदान में जलभराव की समस्या होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार को जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करने तथा स्ट्रांग रूम, आवश्यक कक्षों की साफ-सफाई कराने तथा आस-पास की झाड़ियों को कटवाने हेतु अधिक संख्या में कर्मचारियों को लगाने के निर्देश दिए। वैरीकेडिंग आदि की व्यवस्था हेतु पूर्व में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद मोइनुल इस्लाम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन लालाराम, जिला पूर्ति अधिकारी एस.पी. शाक्य, प्रधानाचार्य एमजी पॉलिटेक्निक मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।