सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी का आशा कार्यकत्रियों एवं आशा संगिनियो से मानदेय जारी करने के नाम पर रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में कार्यरत बीसीपीएम जो कि आशा कार्यकत्री व संगिनियो के मानदेय एवं अन्य कार्यों को देखने का जिम्मा संभालता है। उक्त स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मानदेय बनाने , गृह भ्रमण एवं डिलीवरी के नाम पर प्रत्येक आशा से लगभग 400 से 500 रुपए प्रति माह वसूले जाते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है ,उसमें यह स्वास्थ्य कर्मी आशाओं से वसूली करते समय रुपए लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। आशा द्वारा कम रुपए दिए जाने पर पूरे रुपए देने के लिए दबाव भी बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह खेल काफी अर्से से चल रहा है। प्रत्येक आशा व संगिनी से 400 से 500 रुपए तक हर माह वसूले जाते हैं। जो आशा रुपए देने में आनाकानी करती हैं, उसका मानदेय रोक दिया जाता है या अन्य का तरीकों से उसे परेशान किया जाता है। रुपए न देने पर रोका गया मानदेय बाद में पुनः जारी करने पर आधी आधी धनराशि में फैसला किया जाता है। इससे आशाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन वे अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण उक्त स्वास्थ्य कर्मी की मांग पूरी करने को मजबूर हैं। यह स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेटिंग जिलाधिकारी एवं सीएमओ तक होने का दावा भी करता है।
Home » मुख्य समाचार » आशाओं से मानदेय निकालने के नाम पर अवैध वसूली करते हुए स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो वायरल