ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील परिसर स्थित एक अधिवक्ता का कथित रूप से चैंबर तोड़े जाने को लेकर शुक्रवार को तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और एसडीएम से मिलकर मामले में हस्तक्षेप व कार्रवाई की मांग की है।अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह का कहना है कि तहसीलदार द्वारा उनका चैंबर और फर्नीचर तोड़वा दिया गया है। शुक्रवार की सुबह जब वह तहसील पहुंचे तब उनको मामले की जानकारी हुई। उसके बाद तहसील बार एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला। बार के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में एसडीएम ने सोमवार को दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है और घटना में कार्रवाई के साथ-साथ सभी अधिवक्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, रज्जन मिश्र, धर्मेश पाठक, तेज बहादुर मौर्य समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।