Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, 148 लोग हुए संक्रमित

फिरोजाबाद में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, 148 लोग हुए संक्रमित

फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जहां 174 कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं रविवार को 148 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है। धीमी रफ्तार के साथ जिले में बढ़े कोरोना के मामले अब रफ्तार पकड़ चुके हैं। शनिवार को जहां कोरोना के 174 केस सामने आए थे, वहीं रविवार को 148 केस सामने आए हैं। राहत की बात यह है लोग घरों पर ही ठीक हो रहे हैं। जिले के मेडिकल कॉलेज को कोरोना के लिए तैयार किया गया है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा का कहना है कि जितनी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं। जिन लोगों के कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वह उतनी ही जल्दी ठीक भी हो रहे हैं, उन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है जिन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है कि वह जल्द ही अपनी वैक्सीन लगवाएं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।