Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सब्जी विक्रेताओं को मिलने वाले चबूतरे की ईट तक चोरी कर ले गये लोग

सब्जी विक्रेताओं को मिलने वाले चबूतरे की ईट तक चोरी कर ले गये लोग

2017.06.02 09 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। बीते साल कानपुर शहर के गोविन्द नगर को जाम से मुक्त बनाने के लिये सीटीआई चौराहे के रोड किनारे लगने वाली फुटपाथ की दुकानों को हटा दिया गया था। जिसका सभी दुकानदारों ने विरोध किया नतीजन सभी दुकानदारों को निराला नगर पराग डेरी के बाहर पक्का चबूतरा बना कर देने की बात पर लोग शान्त हुये वही कुछ समय बाद चबूतरा बनाकर कुछ सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे भी आवंटित कर दिये गये। कुछ को छोड़ दिया गया। जिससे सब्जी विक्रेताओं ने एकजुट होकर जनता नगर चौकी के बगल में ठेले पर ही दुकाने सजा ली जिससे वर्षों बाद भी लाखों की लागत से बने चबूतरे जस के तस पड़े है। वही कुछ कूड़़े के ढ़ेरों से पट गये कईयो के तो ईट तक गायब हो चुकी पर सम्बन्धित विभाग के कान पर जू नही रेंग रही।