Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

2017.06.02 11 ravijansaamna
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पत्रकारो एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने हेतु जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विकास एवं शान्ति व्यवस्था में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं, किसी भी स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियो को समाचार संकलन में बाॅधा आती हो तो समिति के माध्यम से अवगत कराया जाये ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में तथाकथित पत्रकारो की गतिविधियो पर भी अंकुश लगाना व कार्यवाही करना जरूरी है। इसके लिए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को निर्देश दिये है कि नवीन सूची प्रमुख संवाददाताओ/छायाकारों प्रिन्ट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की सूची उनके सम्पादकीय कार्यालय से मंगा लें ताकि फर्जी पत्रकारो की धरपकड़ कर नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा संबंधित पत्रकार यदि इस जनपद मे पत्रकारिता कर रहा है तो उसका कार्यालय कानपुर देहात मुख्यालय पर होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने पत्रकारो से कहा कि वह जनपद मे अधिकारियो द्वारा कराए जा रहे है विकास कार्यो व पुलिस द्वारा की जा रही अपराधियो के विरूद्ध धरपकड आदि़ को भी प्रमुखता से समाचार पत्रो मे रखें। बैठक में जनपद में सूचना संकुल/सूचना भवन के स्थापित किए जाने के संबंध में चल रही कार्यवाही को जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर के ही निकट निर्विवाद एवं निःशुल्क भूमि प्राप्त कर अन्तिम रूप से चयन करते हुए नक्शा एवं आने व्यय आगणन कर सक्षम स्तर से संस्तुति आदि के संबंध में निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को अनुस्मारक भेजकर वास्तविक स्थिति से अवगत हो ताकि आगे कार्यवाही की जा सके। इस पर समिति के सदस्य व अतिथि सदस्य पत्रकारों आदि ने बताया कि पत्रकारों द्वारा सिविल लाइन्स स्थित पूल्ड हाउस आफीसर्स कालोनी के किनारे रिक्त पडे़ भू भाग को एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार के साथ ही समिति के सदस्य द्वारा अवलोकित कर लिया गया है। जो भूमि जिला सूचना कार्यालय भवन, पे्रस क्लब तथा सूचना सभागार के लिए उचित प्रतीत हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन का निर्देश दिए कि एसडीएम सदर व लेखपाल आदि से दिखवाकर सूचना निदेशक को लखनऊ से पत्राचार कर ले। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना से कहा कि जिन जनपदों में सूचना संकुल के संबंध में कार्यवाही चल रही हो उनसे सम्पर्क कर स्वयं या विशेष वाहक भेजकर वहाॅं से सम्बन्धित मामलें के प्रपत्र मंगवा लें। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में मान्यताप्राप्त पत्रकारों व सूचना कार्यालय के अधिकारियों की सूची टोलप्लाजा को पे्रषित कर संवेदनशीलता व मानवीय आधार पर उनके वाहनों को टोल से मुक्त रखा जाए इस पर सहायक निदेशक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही टोलप्लाजा पर मान्यताप्राप्त पत्रकारों की सूची व उनके वाहन संख्या आदि की जानकारियाॅं भेज दी जाएंगी। बैठक में पिछले दिनों जनपद में एक प्रेस के छायाकार का नाम जोकि अकबरपुर के एक धार्मिक कार्यक्रम कवरेज करने गया था जिसका नाम पुलिस ने संबंधित कार्यवाही में शामिल कर लिया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी वाक्या को पुलिस अधीक्षक को अवगत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संदर्भित किया जाये। इसी प्रकार एक मान्यता प्राप्त पत्रकार द्वारा खबर लिखने पर उनकी शिक्षिका पत्नी का बीएसए द्वारा उत्पीड़न पर जांच के आदेश जिलाधिकारी ने दिये है। बैठक में यह भी ज्ञात कराया गया कि वर्तमान समिति के कुछ सदस्य जिनका लखनऊ आदि सहित प्रतिष्ठित चिकित्सालयों मे गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा है। जिनके प्रति संवेदनशील होकर संबंधित प्रतिष्ठान को लिखने की यदि जरूरत हो तो संबंधित चिकित्सालय को अनुरोध पत्र लिख दिया जाये। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि एक समाचार पत्र के मान्यता प्राप्त पत्रकार जोकि गंभीर रूप से बीमार है उनके लिए कानपुर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य आदि को इलाज के लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारी की दशा में वह अपना मुख्यालय सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का मान्यता प्राप्त प्रेसकार्ड दिखाकर या उसकी सत्यापित फोटो काफी देते हुए संबंधित चिकित्साधिकारी को भी बताकर इलाज करा सकते है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जनपद में हो रहे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ लाभपरक कल्याणकारी, कार्यक्रमो व जनपद के विकास व निर्माण कार्यो को भी प्रमुखता से स्थानीय समाचार पत्रो में स्थान दें। समाचार संकलन में पत्रकारो को हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा। यदि कोई किसी प्रकार की परेशानी आये तो समिति के माध्यम से अवगत कराये। समिति का उद्देश्य पत्रकार व जिला प्रशासन के बीच सम्बन्धो को शान्ति व सौहार्दपूर्ण बनाने के साथ ही मीडिया के माध्यम से आम जन के समक्ष शासकीय पक्ष को प्रस्तुत करना है। उन्होने कहा कि कोई भी समाचार यदि किसी प्रकार का विवादास्पद हो तो उसकी सम्बन्धित अधिकारी से पुष्टि अवश्य कर ले। समाचार के संकलन में पत्रकारो को हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा हैं फिर भी कोई पुलिस प्रशासन में दिक्कत हो तो उसको भी अवगत कराये। बैठक में समिति के सदस्य व अतिथि आमन्त्रित पत्रकार व एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, सचिव समिति सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे। मान्यताप्राप्त पत्रकार जय कुमार मिश्रा, हनुमान गुप्ता, हरिशंकर श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, अरविन्द शुक्ला, चन्दसेन भारती, विजय सिंह कुशवाहा, संजय दीक्षित, भगवानदास गुप्ता, रामनरेश त्रिपाठी, योगेन्द यादव आदि सहित वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, रियाज अहमद, दीपक सिंह चैहान, देवेश सिंह, संजय राजपूत आदि ने जनपद विकास, पत्रकारों से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण सुझावों को बताया। समिति में अनूप सचान, करन सिंह परिहार, गोपाल बाबू विश्नोई, प्रशान्त कटियार, राघव अग्निहोत्री, विजय शंकर कौशल, आशुतोष शुक्ला, भगवानदास गुप्ता भी सदस्य है। इस मौके पर सीओ एपी श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।