ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जब तक समाज में समानता नहीं आयेगी तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति में परस्पर प्रेम और समानता का भाव पैदा हो। इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा समाज के हर व्यक्ति को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने सोमवार को आयोजित समरसता भोज में व्यक्त किए। ऊंचाहार के बीर बाबा मंदिर के पास आयोजित खिचड़ी सहभोज में भाजपा नेता ने कहा कि जब तक समाज के हर व्यक्ति को समान भाव,bसमान स्थान और समान अधिकार नहीं मिल जाता। तब तक आदर्श समाज की कल्पना करना व्यर्थ है। समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो और उसमें समान अधिकार का भाव हो तभी हम उत्थान कर सकेंगे और एक सशक्त समाज की स्थापना कर सकेंगेे। सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम ककोर बीर बाबा मंदिर ककोरन में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन बतरस संगठन द्वारा किया गया था। जिसमें अभिलाष चंद्र कौशल मुख्य अतिथि के रूप में रहे सामाजिक समरसता के एकता और सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने का काम किया जाए। समाज में सभी एक जैसा व्यवहार करें ऊंच नीच का भेदभाव खत्म किया जाए। समाज में जो अंतिम वक्त पर बैठे हुए व्यक्तियों को उचित सम्मान मिले। भोज के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र सुदामापुर की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक समरसता सह भोज कार्यक्रम में पहुंचे अभिलाष कौशल ने ब्यक्त किए अपने विचार