Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कागजों में हुए विकास पर ग्रामीणों का हंगामा

कागजों में हुए विकास पर ग्रामीणों का हंगामा

DJH M¤Šæª¤ ×éSÌç·¤Ü ×ð´ ÇU¢ÇUæ Üð·¤Ú ÂýÎàæüÙ ·¤ÚÌð »ýæ×è‡æविकास कराने के नाम पर निकाले गए लाखों रुपए
कईगांवों के ग्रामीणों ने किया लाठी लेकर हंगामा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र में विकास के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। शुक्रवार को कई गांव के ग्रामीणों ने हाथों में लाठी, डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों ने गांव में विकास के नाम पर हड़पे गए लाखों रुपए के मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015-16 के अंतर्गत टूंडला ब्लाक के गांव रूधऊ मुस्तकिल, स्वरूप नगर समेत अन्य गांवों में कहीं भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। गांव में न तो पक्की सड़कें हैं और न गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां ही। गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। विकास कार्य कराए बिना ही लाखों रुपए का घालमेल करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए। ग्रामीणों ने गांव में लाठी-डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध भी नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी रुपए का बंदरबांट किया गया है। कागजों में दर्शाए गए संपर्क मार्ग धरातल पर नहीं बनवाए गए हैं। जिसके चलते गांव में नारकीय हालात हैं। ग्रामीणों ने डीएम से विकास कार्याे की जांच कराकर विभागीय अधिकारी और ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में केन्द्र नरेन्द्र कुमार, सौदान सिंह, सोनू, जैकी, गायत्री देवी, किरन देवी, रामवती, प्रेमलता, अनीता, कैलाशी, परमेश्वरी, रामवती, चन्द्रवती, अवनीश, सोमेन्द्र दीक्षित, हेललता, कौशल्या देवी, राजकुमार, नानकचन्द्र, राजकुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।