Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो अभियुक्तों सहित अवैध असलाह उपकरण भी किया गया बरामद

दो अभियुक्तों सहित अवैध असलाह उपकरण भी किया गया बरामद

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब एवं अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से चार तमचा एक अधबना तमंचा कारतूस के साथ भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी
पुलिस अधीक्षक मुकेशचन्द्र मिश्र ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि मे ंचैकिंग के दौरान पवन द्वारा अवैध तमंचा की फोटो वायरल की गयी है। फोटो जॉच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऊदलसिंह महाविद्यालय सतीनगर के समीप पवन कुमार को दबोच लिया। जिसके पास से एक तमंचा करतूस बरामद किया गया। पूछताछ पर उक्त युवक ने बताया कि उक्त तमंचा सूरज पुत्र गजराजसिह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद से खरीदा है। पुलिस कार्यवाही करते हुए खंडर नामा मकान से टिंचू पुत्र किशन निवासी टूटी पुलिया के पास राठौर नगर से तीन तमंचा एक अधबना कारतूस के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुआ। पुलिस ने पवन पुत्र रूपराम नाई सतीनगर थाना रसूलपुर टिचू पुत्र किशन मुरारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। दोनो लोगों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। टिचू पर लगभग एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. अर्जुन सिंह, उ.नि. रामकिशन के साथ उसका पुलिस बल भी मौजूद था।