Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया दो मिनट का मौन

कोतवाली में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया दो मिनट का मौन

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाल की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद कोतवाल ने सभी को गांधी जी के बलिदान की याद दिलाई। रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण में एकत्र होकर कोतवाल शिवशंकर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद कोतवाल ने गांधी जी द्वारा दी गई कुर्बानी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आज इन्ही महापुरुष की वजह से ही हम लोग आजादी की अनुभूति कर रहे है और गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका निभाई थी और हमे भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि पुलिस भी अगर उन्ही के रास्ते पर चलकर अपने कार्यों व जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी तभी जनता के बीच में विश्वास उत्पन्न होगा और जनता पुलिस का सहयोग करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल, उपनिरीक्षक अजय यादव, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, राधे कृष्ण पांडे, सोहेल अंसारी,जाह्नवी सिंह, जूही मिश्रा, जोगेश सिंह, संतोष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।