Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान

निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान

2017.06.03 04 ravijansaamna
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह विशेष अभियान की सफलता के लिए बैठक करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को मताधिकार करने के अवसर प्रदान किये है। मताधिकार करने के लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है इसके लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है। इसके लिए 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी नवयुवक नवयुवतियों के साथ-साथ मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित मतदाताओं का नाम शामिल कराये जाने हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक (विशेष अभियान की तारीख को छोडकर) चलेगा। इस अवधि में बूथ लेबिल अधिकारी अपने क्षेत्र का सत्यापन करेंगे और घर-घर जाकर मतदाता सूची पढ़ेगे और मतदाता सूची में शामिल होने से अवशेष मतदाताओं के फार्म 6 भरवाकर मतदाता सूची मेंनाम शामिल करायेंगे। मतदाता सूची में 18 से 21 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम शामिल करने पर फोकस रहेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि विशेष अभियान 2017 हेतु आमजन, राजनैतिक दल पूरी तरह से फायदा ले तथा लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाये। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कराने के लिए कटिबद्ध है। निर्धारित चार तिथियों 8 व 22 जुलाई या फिर 9 व 23 जुलाई को किन्ही भी दो दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान कैंप लगाये जायेगें। जहां पर बूथ लेबिल अधिकारी आवेदकों के प्रारूप 6 फार्म वितरित करेंगे। जिसमें आवेदक फार्म 6 भरकर बीएलओ को देंगे या निर्वाचक रजिस्ट्रीकृत अधिकारी के कार्यालय पर भरकर जमा किया जायेगा। विशेष अभियान में मृत मतदाताओं/निर्वाचकों के नामो को हटाने के लिए प्रारूप 7 मतदान केन्द्र पर उपलब्ध रहेगे। जिसे आवेदक भरकर बीएलओ को देगे या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर भरकर जमा करेंगे। इस अवधि के दौरान प्राप्त प्रारूप 7 (मृत्यु के मामले को छोड़कर) प्रारूप 8 तथा 8क का निस्तारण विशेष अभियान के बाद किया जायेगा। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के तैयार करने में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ भी बैठके होगी। उन्होने बताया कि आन लाइन रजिस्ट्रेशन हेतु बेवसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in पर जिन मतदाताओं के नाम दर्ज नही है वे बेवसाइट पर आनलाइन फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। बनने के लिए कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से 30 अक्टूबर 2017 तक मतदाता सूची के ड्राफ्ट क्लेमस एण्ड ओब्जेक्शन की तिथि निहित है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकनों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान हेतु विभिन्न गतिविधियों की तिथि नीहित कर दी गयी है। जिसमें 6 जून से 7 जून को ट्रेनिक मास्टर ट्रेनर, 9 से 13 जून को इआरओ/इआरओ को प्रशिक्षण, 14 जून से 16 जून बीएलओ प्रशिक्षण आदि, इसी प्रकार 8,12,16,19 जून 20 से 24 जून, 27 जून को बीएलओ, सुपरवाइजर, फार्म 6,7 का वितरण आदि निर्धारित कार्यक्रमों तथा अन्य समीक्षा कार्यक्रमों को भी रखा गया है। 30 जून कम्पलेशन आफ हेल्ड वर्क, 1 जुलाई से 31 जुलाई बीएलओ के कार्यक्रम, 9 जुलाई से 23 जुलाई विशेष अभियान, बूथ लेबिल एजेन्ट पोलटिकल पार्टी, 31 जुलाई क्लेम एवं अब्जेक्शन प्राप्त व डिस्पोजल का तिथि, 6 सितंबर डाटा इंट्री इआरएम साफ्ट वेयर का अद्यतन, 7 सितंबर अतिरिक्त अद्यतन, 11 सितंबर सीइओ बेवसाइट तैयारी हेतु ड्राफ्ट पब्लिकेशन आदि, 14 सितंबर प्रिन्टिक आफ रोल फोर प्रीप्रेशन आॅफ ड्राफ्ट पब्लिकेशन की तिथि निहित है। इसी प्रकार 15 सितंबर से 30 सितंबर तक ड्राफ्ट पब्लिकेशन आफ इलेक्ट्रोल रोल्स फार इनवाइटिंग क्लेमस आफ ओब्जेक्शन की तिथि समय सारणी नीहित है। मतदाता पंजीकरण संबंधित फार्मो की जानकारी जिसमें नये मतदाताओं के पंजीकरण/भरने के लिए फार्म 6 नाम शामिल होने पर आपत्ति एवं नाम हटवाने के फार्म 7, प्रवृष्टि को शुद्ध कराने एवं फोटो को शामिल कराने हेतु फार्म 8, एक ही विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन हेतु फार्म 8क का प्रयोग करें। इस मौके पर विशेष अभियान की सफलता के लिए पत्र प्रतिनिधियों से सभी कहा कि वे निर्वाचन आयोग के अभियान को सफलता के लिए प्रचार प्रसार करें तथा अभियान को सफल बनाये। इस मौके पर एडीएम शिव शंकर गुप्ता सहित पत्रकार भी उपस्थित थे।