Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च

आईटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव चुनाव के दरमियान शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आइटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने हिस्ट्रीशीटरों समेत चिन्हित अपराधियों के घर घर जाकर चौराहे चौराहे रूट मार्च किया है तथा मतदाताओं से निर्भीकता पूर्वक शत प्रतिशत मतदान की भी अपील की है। सोमवार के दिन आइटीबीपी व पुलिस के जवानों ने कस्बा चौराहा, खोजनपुर, मनीपुर भटेहरी, सेमरी रनापुर, चंड़रई चौराहा, बहादुरपुर, जमुनापुर चौराहा, गोकना, खरौली, कंदरावा, नरवापार आदि चौराहों समेत गांवों में जाकर लोगों से निर्भीकता पूर्वक मतदान करने की अपील की। कहा कि लोग निर्भीकता पूर्वक मतदान करें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। किसी भी नेता या प्रत्याशी दल के समर्थक द्वारा किसी प्रकार का प्रभाव या दबाव डाला जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर लगातार पैनी निगाह रखी जा रही हैं। क्षेत्र के चिन्हित अपराधियों पर कार्यवाहियां करते हुए नकेल कसी जा रही है।