सादाबाद। नगर व क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की सुपुत्री रिंकी उपाध्याय व बहन मनोरमा शर्मा ने संयुक्त रूप से नगर व क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों के गांव में भ्रमण करते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से कहा की भाजपा शासन में राज्य की सम्मानित जनता के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता की तरक्की करने में सफल रही है और महिलाओं के सम्मान के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा आदि योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ाने में अग्रसर रही हैं। 2017 से पूर्व सपा शासन में महिला और बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं । उनको राज्य की जनता अभी तक भूली नहीं है भाजपा शासन कोविड-19 की वैक्सीन के लिए सहकारी व प्राइवेट संस्थानों के माध्यम स तरीका अपनाया है ,जो एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है दोनों महिलाओं का नगर व ग्रामीण की महिलाओं ने जोशीला स्वागत करते हुए भाजपा की रीति नीति का सम्मान किया है। सुरक्षा विहार कॉलोनी से कंगाल पुरा बाल्मीकि बस्ती आगरा गेट मोहल्ला बड़ी वाला पचौरी नगर गौतम नगर घड़ी नीलकंठ रामलीला मैदान मैं सचिन वर्मा के आवास पर दोनों का व साथी गणों का माला पहनाकर एवं पटका पहनाकर जोशीला स्वागत किया आदि स्थान पर भ्रमण करके आम जनता से आशीर्वाद के रूप में वोट मांगे कार्यक्रम मैं प्रमुख रूप से शकुंतला गौतम जिला मंत्री महिला मोर्चा आरती गौतम योगेश भारद्वाज विशाल पाराशर हरिबाबू पाराशर लक्ष्मीकांत शर्मा मनीष भारद्वाज विवेक गौतम कृष्ण भगवान गौतम अंकित पाराशर दीपक शर्मा कृष्ण मुरारी एडवोकेट के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।