रायबरेली। जनपद की पांचों विधानसभा से उम्मीदवारों ने 27 जनवरी से 3 फरवरी नामांकन के अंतिम दिन तक पांचों विधानसभाओं से कुल 78 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें 33 प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या ऊंचाहार 183 विधानसभा में देखने को मिला है।जहां पर 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।बताते चलें कि 177 बछरावां आरक्षित अनुसूचित जाति से पूजा बैसवार निर्दलीय,चंद्रशेखर मौलिक अधिकार पार्टी,लाजवंती कुरील बहुजन समाज पार्टी, बाबूलाल सबका दल यूनाइटेड, सुशील कुमार पासी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, गुरुप्रसाद निर्दलीय दीपाकर आम आदमी पार्टी, लक्ष्मीकांत अपना दल सोनेलाल, श्यामसुंदर समाजवादी पार्टी, ओमप्रकाश निर्दलीय, राम लखन जस्टिस पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि 179 हरचंदपुर विधानसभा से राहुल राजपूत समाज वादी पार्टी, राकेश सिंह भारतीय जनता पार्टी, विमल किशोर आम आदमी पार्टी, शेर बहादुर बहुजन समाज पार्टी, रामस्वरूप बहुजन मुक्ति पार्टी, सुरेंद्र विक्रम सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, अशोक सिंह निर्दलीय, राहुल कुमार निर्दलीय, राकेश कुमार निर्दलीय, बच्चू लाल निर्दलीय,बिंदा साहू परिवर्तन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा 180 रायबरेली से मान सिंह पटेल अखिल भारतीय(अपना दल) फूलचंद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, मोहम्मद अशरफ बहुजन समाज पार्टी, राधेश्याम जन अधिकार पार्टी, अदिति सिंह भारतीय जनता पार्टी, राम प्रताप यादव समाजवादी पार्टी, राघवेंद्र हिंदुस्तान समाज पार्टी, सूर्यनाथ आजाद समाज पार्टी(कांशी राम) सरताज अली निर्दलीय, राम बहादुर निर्दलीय, कुलदीप यादव निर्दलीय, गौरव सिंह आम आदमी पार्टी, महमूद अहमद निर्दलीय, डॉ मनीष सिंह चौहान भारतीय कांग्रेस पार्टी, राजेश कुमार राय निर्दलीय, अखिलेश कुमार यादव निर्दलीय, अभिषेक तिवारी नवनिर्माण पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा 182 सरेनी क्षेत्र से ठाकुर प्रसाद यादव बहुजन समाज पार्टी, मनोज कुमार शर्मा विकास शील जनता पार्टी,होरीलाल प्रगतिशील समाज पार्टी, धीरेंद्र बहादुर सिंह भारतीय जनता पार्टी,देवेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी, धर्मेंद्र कुमार राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया, सुधा द्विवेदी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, मनोरमा अखिल भारतीय (अपना दल) शिव प्रताप सिंह निर्दलीय, अभय कुमार निर्दलीय, दीप कुमार निर्दलीय, जयप्रकाश निर्दलीय, अनिल कुमार निर्दलीय, राम मनोहर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, सोहनलाल इंडिया प्रजा बंधु पार्टी,देवेंद्र पाल आम आदमी पार्टी,सुशील कुमार पाल लोग पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि विधानसभा 183 ऊंचाहार से कौशलेंद्र सिंह निर्दलीय,अयोध्या प्रसाद निर्दलीय,अमरनाथ निर्दलीय,अंजलि मौर्या बहुजन समाज पार्टी, पंकज कुमार अखिल भारतीय अपना दल, शैलेंद्र कुमार गुप्ता निर्दलीय,शिव कुमार निर्दलीय, रामपाल निर्दलीय मनोज कुमार पांडे समाजवादी पार्टी, प्रमोद कुमार निर्दलीय, अमरेश बहादुर निर्दलीय,अक्षय प्रताप निर्दलीय,अतुल सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, उदय राज निर्दलीय, बृजेश कुमार निर्दलीय,अमरपाल मौर्य भारतीय जनता पार्टी, दिनेश सिंह निर्दलीय, रविन्द्र बहादुर सिंह निर्दलीय, नितिन सिंह निर्दलीय, राम कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय, राहुल सिंह आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।