Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संकट से जूझ रही भाजपा को बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस में शमिल

संकट से जूझ रही भाजपा को बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष कांग्रेस में शमिल

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । उत्तर प्रदेश में ऊंचाहार इकलौती ऐसी विधान सभा है , जहां भाजपा बहुत ही विषम स्थित से गुजर रही है । लगातार लग रहे झटके पर झटके के दौर में मतदान से पहले नया संकट भाजपा के सामने आया है । ऊंचाहार भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी है । हालांकि उसके बाद उन्हें भाजपा ने पद से हटा भी दिया गया है। ऊंचाहार विधान सभा में भाजपा के बड़ा चेहरा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव की घोषणा होते ही सपा में शामिल होकर पूरे सूबे में भाजपा को हिला दिया था। भाजपा स्थानीय स्तर पर इस संकट से उबर नहीं पाई थी कि ऊंचाहार में विगत दस साल से गांव गांव भाजपा का बिगुल फूंकने वाले अतुल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए । इसके बाद भाजपा ने प्रतापगढ़ निवासी संगठन के महासचिव अमर पाल मौर्य को ऊंचाहार से उम्मीदवार बनाया । किन्तु पैराशूट उम्मीदवार ऊंचाहार से बिलकुल अनजान है और वह ऊंचाहार को समझ भी नहीं पाए थे कि मंगलवार को ऊंचाहार मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने भाजपा को छोड़ दिया और अतुल सिंह के समर्थन में कांग्रेस को अपना लिया। अचानक घटे इस राजनैतिक घटना क्रम के बाद फौरन बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष राम देव पाल ने प्रेस नोट जारी करके शैलेन्द्र सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटा दिया और उनके स्थान पर क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी पवन सिंह को मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। यहां पर भाजपा ने कांग्रेस को भी संदेश दिया है क्योंकि पवन सिंह अभी तक कांग्रेस के समर्थक रहे है ।