Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक

सैफई,इटावा। जिला अधिकारी इटावा के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सैफई में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मतदाताओं को जागरूक किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार सिंह के द्वारा मतदाता अभियान के अंतर्गत रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता ग्राफ को बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है। जिससे अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदान करने को लेकर उत्साह बना रहे। सैफई में बीएलओ, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों की सहायता से स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। विकास खण्ड में कंपोजिट बौराईन,उच्च प्राथमिक विद्यालय बनामई, प्राथमिक विद्यालय बनामई मतदाता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। तथा उसके लाभ भी बताए गए। तथा मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में एआरपी ममता वर्मा,मंजू भदौरिया, सुलेखा सक्सेना,शिप्रा सिंह, सुनील कुमार हजेला, विवेक प्रताप सिंह, अर्पण गुप्ता, नितिन दुवे, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।