मुरसान। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा आज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया और स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ एवं एसीएमओ डा. नरेश गोयल द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। कोल्ड चेन कक्ष में उपकरण पर टैम्प लॉगर नहीं पाए गए। वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन रोस्टर उपलब्ध नहीं था।। ड्यू लिस्ट नही मिली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. वरुण चौधरी 11 बजे उपस्थित हुए। सीएचसी पर गंदगी व्याप्त थी। प्रसव कक्ष तथा दवा स्टोर का निरीक्षण किया गया, यहां भी अनियमितताएं पाई गईं। उसके बाद ग्राम गारबगढ़ी में नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया गया। जहां उपस्थित एएनएम को पूरे लॉजिस्टिक के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। यूकेटी कमियों को सख्त चेतावनी दी गई तथा 3 दिन में पाई गई कमियों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।