इटावा।कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़़ी ने कांग्रेस से सदर सीट के प्रत्याशी मोहम्मद राशिद के समर्थन में शहर के इस्लामिया कालेज से नौरंगाबाद पुलिस चौकी तक रोड शो किया जिसमें कांग्रेश शहर अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पल्लव दुबे के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये। इमरान प्रतापगढ़़ी ने हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के मुद्दों को दरकिनार कर मो0 राशिद को जिताने की अपील की उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि, यूपी में बिना कांग्रेस के सहयोग से कोई सरकार नही बन सकती है।हम जनता के मूल मुद्दों पर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि, हमारा प्रत्याशी संघर्षशील है उसने कई लोगों की लड़ाई लड़ी है। फिर चाहे वह लड़ाई हाथरस की बिटिया की हो या फिर सीएए की हो हम सभी लोगों ने मिलकर आवाम की लड़ाई लड़ी है। मैं पूछना चाहता हूँ कि गरीब का सिलेंडर 3 या 400 से बढ़कर 1000 कैसे हुआ? हमे हिजाब नही 5 सालों का पूरा हिसाब चाहिये। भाजपा केवल हिजाब का मुद्दा उछाल कर जनता को मुख्य मुद्दों से ही भटका रही है। इमुख्यमंत्री अपने जनपद गोरखपुर में ही चुनाव हार रहे है इसीलिए उनकी भाषा भी आजकल कुछ बदल गई है। इसीलिये अब आवाम की आवाज बनकर ही हम प्रियंका गांधी जी के भरोसे को कायम रखने के लिऐ आज आप सभी से वोट की अपील करने आये है,और यही कहना चाहते है कि इस बार इस विधानसभा चुनाव में आप लोग जाति धर्म को छोड़कर अवाम के मुद्दों पर वोट कीजिये और हमारे कांग्रेस प्रत्याशी को बहुमत से जिताइये। आज के रोड शो में कांग्रेस प्रत्याशी मो0 राशिद सहित जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, कांग्रेस नेता प्रशांत तिवारी,वाचस्पति द्विवेदी,चन्द्र मोहन तिवारी आ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।