इटावा। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्रतिदिन जिला अधिकारी महोदया के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों व उनके संबंधित अध्यापकों तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत जनपद /ब्लॉक मिशन मैनेजर के साथ बैठक की जा रही है साथ ही अलग-अलग विद्यालयों में पोस्टर, स्लोगन लेखन, नारे आदि प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। न्याय पंचायत स्तर पर 2-2 न्याय पंचायतों के ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें स्थित विद्यालयों के मध्य इस बात की प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है कि सर्वाधिक मतदान प्रतिशत किन ग्रामों का रहता है। प्रत्येक न्याय पंचायत में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 17 फरवरी 2022 को 12:00 बजे से विद्यालयों पर अध्यापकों से तथा 3:30 बजे पंचायत घरों पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा ग्राम के ऐसे व्यक्तियों जिन्होंने विगत चुनाव में मतदान नहीं किया उनको लाकर उनसे शपथ दिलाया जाना और संकल्प लिया जाना प्रस्तावित है। इन मतदाताओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह संकल्प दिलाया जाएगा कि मतदान के दिन बूथ पर जाकर अवश्य मतदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया गया कि जनपद में विगत चुनावों में मतदान 60% से बढ़ाकर 90% से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।