राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट डालने की जा रही है अपील
लखनऊ को मतदान में प्रदेश में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है
बैलट मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों से की गई है अपील
लखनऊ। कर्मचारियों की मांगों के साथ-सथ लोकतंत्र की रक्षा में भी अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहा है। समाज सेवा से संबंधित कार्य भी संयुक्त परिषद के माध्यम से लगातार किए जाते हैं ।उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहा है ।इस चुनाव में प्रत्येक वोटिंग डे से पहले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी फेसबुक पर लाइव होकर प्रदेश के सभी कर्मचारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हैं। इन्होंने संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं के पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि अपने-अपने जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान दिवस है। आज जे एन तिवारी ने स्वयं इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में घर घर जाकर मतदान जागरूकता के लिए महिलाओं को इस स्लोगन के साथ प्रचार बांटा की “चूल्हा तभी जलाएंगे जब वोट डालकर आयेंगे।” जे एन तिवारी ने मतदाताओं को यह भी जागरूक किया कि कोविड टीकाकरण की दोनों खुराक लेने के बाद यदि बूस्टर खुराक ड्यू हो गई हो तो वह भी लेकर सुरक्षित होकर मतदान करें। जे एन तिवारी ने लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने अवगत कराया कि जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता पर्चियां घर घर पहुंच चुकी है। इस बार मतदाता सूची में सारे निर्देश स्पष्ट लिखे हुए हैं। पोलिंग बूथ के नाम के साथ साथ कमरा नंबर भी लिखा हुआ है। मतदाताओं को सिर्फ वह पर्ची दिखा कर, चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र लेकर अपने मत का प्रयोग करना है।चुनाव ड्यूटी में लगे हुए सभी सरकारी कर्मचारियों से भी अपील किया है कि बैलेट मतदान का कार्य शुरू हो गया है। सब काम छोड़कर पहले अपना बैलट मतदान जरूर करें। इसके लिए एक महीना पहले ही सभी कर्मचारियों को संयुक्त परिषद ने फार्म 12 एवं 12 ए भेजकर कर मतदान के लिए सचेत कर दिया था। कल 18 फरवरी को डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में सुबह मार्निंग वॉकर्स को पर्चा बांट कर मतदान के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाएगा ।