Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » खेल » क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएलडीवी के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएलडीवी के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत टी-20 क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने किकेट खेलकर एवं आकर्षक मैच को देखकर लुफ्त उठाया।छात्राओ में प्रांशु ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। बेटिंग करते हुए सी 8 ने 41 रन का लक्ष्य सी 7 को दिया। खुशबू ने पारी को संभाला अन्यथा सी 8 शीघ्र ही आउट हो जाती। छात्राओं की दूसरी टीम बी 7 ने 5.2 ओवर में एक विकिट खो कर 41 रन का लक्ष्य पूरा करके मैच जीत लिया। उससे पूर्व बी 1 तथा बी 2 क्रिकेट मैच का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष कुमुद कुमार गुप्ता ने टॉस करके कराया। इसमें बी 2 के कप्तान भवतेश ने टॉस जीत कर फिल्ड़िंग करने का फैसला लिया। बी 1 ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 7 विकिट लेकर 96 रन बनायें। आदित्य एवं सचिन की शानदार बल्ले वाजी की बदौलत बी 1 ने बी 2 को 97 रन का लक्ष्य दिया। बी 2 ने 10.3 ओवर में 97 रन का लक्ष्य पूरा कर दिया और विजय हांसिल की। अंतिम मुकाबला बी 3 एवं बी 4 के बीच हुआ। जिसमें समयाभाव के कारण मैच को 6 ओवर का कर दिया गया। बी 3 ने बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 74 रन बनाये। जिसमे शिवम् समाधिया ने 46 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। बी 4 उक्त लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका और 6 ओवर में 69 रन ही बना सकी और बी 4 बी 3 से 5 रन से हार गयी।
मैच की एम्पाइयरिंग राजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, राधे एवं अर्चित ने की। कमेंट्री लव वार्ष्णेय एवं स्कोरिंग देव वर्मा ने की। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, हर्षित गुप्ता एडवोकेट, कमल दुबे, शाजिया रफीक खान, रविकांत वार्ष्णेय, संजीव अग्निहोत्री, शेफाली वार्ष्णेय, सारिका सोनी, मेघा वार्ष्णेय, निकिता गर्ग, शिवानी शर्मा,संजय मिश्रा, विशाल वर्मा, श्याम सिंह, प्राधानचार्या पूनम वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।