Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक बड़ा आत्मविश्वास लेकर संघर्ष पथ पर हूं-अंजली मौर्या

एक बड़ा आत्मविश्वास लेकर संघर्ष पथ पर हूं-अंजली मौर्या

पवन कुमार गुप्ता रायबरेली : ऊंचाहार क्षेत्र की सियासत में एक नया युवा चेहरा जो कि हर गांव गली में उम्मीदों की अलख जगा रही है। गरीबों के साथ मिलकर उनकी मूलभूत जरूरतों और समस्याओं से विकास की हकीकत को परख रही है। इस मामूली सी चिंगारी ने बड़े सियासी धुरंधरों की नींद को हराम कर दिया है। जिनका परिचय है ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख सत्यभामा की सुपुत्री अंजलि मौर्या। इस विधानसभा चुनाव २०२२ में एक मजबूत दावेदारी ठोंक कर उन्होंने सियासी गलियारों में बड़ी हलचल पैदा कर दी है।
बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से अंजली गांव-गांव भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों की स्थिति का आंकलन कर रहीं थी।उन्होंने क्षेत्र के करीब करीब सभी गांव की गलियों का भ्रमण करके जनसमस्या को जाना है। इस दौरान कोरोना कल जैसी अन्य आपदाओं का भी शिकार हुए लोगों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने क्षेत्र के तमाम गांवों में बैठक कर जनता जनार्दन का हमेशा कुशलक्षेम जाना है एवं बडे़ बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि विधानसभा के चुनाव में जनता की ही प्रेरणा से उन्होंने चुनावी ताल ठोकी और ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र का हर वर्ग हर समाज हर मतदाता अंजलि के साथ बसपा पार्टी में निस्वार्थ भाव से जुड़ा हुआ है और लोग उन्हें जीत दिलाने का संकल्प भी ले चुके हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं एक बड़ा आत्मविश्वास लेकर जनसेवा के लिए संघर्ष के पथ पर हूं। आजादी के सात दशक बीत चुके है किन्तु आज भी ऊंचाहार क्षेत्र के कई गांव और बहुत बड़ी आबादी मूलभूत जरूरतों से वंचित है। समाज का बड़ा वर्ग बुनियादी शिक्षा से वंचित है। उच्च शिक्षा के लिए आज भी गरीबों के बच्चो को सुविधाएं सुलभ नहीं है। यहां पर सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि पंचशील पोस्ट ग्रेजुएट कालेज की प्रबंधक अंजलि मौर्या है।इस स्कूल में उनके द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा की भी व्यवस्था है। साथ ही अब तक समाज सेवा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए महिलाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक भी किया है। वहीं काफी समय से अंजली मौर्या ग्रामीण स्तर पर गांव की गलियों में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर राजनीति में अपनी एक अहम भूमिका तैयार कर रही थी। वहीं पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान भी अंजली के दिशा निर्देश में कई प्रकार के सहायता कार्य भी किए गए थे। अंजलि मौर्या के दिशा निर्देश में समाज सेवा के प्रति एवं समाज में सुधार के लिए किए गए कार्यों के जरिए उन्हे सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरने को आज भी मिल रही है लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार फॉलो कर रहे हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी अंजली मौर्या के फॉलोअर्स दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और जिनसे उन्हें राजनीति में बेहतर खिलाड़ी बनने की प्रेरणा भी मिल रही हैं।