Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार

हिन्दू विद्यालय के तीन बाल वैज्ञानिकों को मिले इन्सपायर्ड अवार्ड में 10-10 हजार

इटावा। जसवंतनग नगर के हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के तीन बाल वैज्ञानिकों ने इन्सपायर्ड अवार्ड हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है। इनमें कालेज के नेहा, राखी और गौरांग शामिल हैं।इन्हें भारत सरकार ने दस-दस हजार रुपये दिए हैं।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गांधीनगर द्वारा देश भर में मानक इन्सपायर्ड योजना संचालित की जाती है।हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के 5 छात्र छात्राओं ने इस योजना के आवेदन में सामाजिक समस्यायों के वैज्ञानिक तरीके से हल निकालने अपने अपने मौलिक विचार भारत सरकार को प्रेषित किये थे।स्कूल की अवार्ड हासिल करने वाली छात्रा नेहा ने पहाड़ी इलाकों में पानी का यंत्र अविष्कार किया है। दूसरी छात्रा राखी ने ऐसे टेबल फेन की खोज की है , जो गर्मी के दिनों में बिजली न होने पर पानी की शक्ति से चलता है। तीसरे छात्र गौरांग ने स्मार्ट घड़ी का अविष्कार किया है। इन तीनों विद्यार्थियों को ये सामाजिक प्रोजेक्ट तैयार करवाने में कालेज के विज्ञान शिक्षकों संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सर्वेश गुप्ता, आनंद कुमार शर्मा, डॉ अनिल पोरवाल और अर्चना श्रीवास्तव में निर्देशन किया।इस अवार्ड को पाने वाले तीनो विद्यार्थियों के बैंक खाते में भारत सरकार ने दस दस हजार रुपये की राशि भेजी है।ये विजेता छात्र प्रदर्शन निर्माण के बाद जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट कम्पटीशन में प्रतिभाग कर प्रदर्शन करेंगे। हिन्दू विद्यालय इंटर कालेज के राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव ने तीनों विजेता छात्रों को पुष्पमालाओं से सम्मानित करते मंगलकामनाएं प्रदान कीं।