Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

बदलते मौसम के कारण बीमारियों के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

इटावा। बकेवर विकासखंड क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में बदलते मौसम में, दिन में धूप और दिन ढलने के साथ तापमान में गिरावट हो रही है। इस बदलाव से खांसी, बुखार और जुकाम की मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। मंगलवार को 30 शैया महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व बकेवर 50 शैया अस्पताल में मरीजों की कतार रही। ग्रामीण इलाकों से भी कई मरीज उपचार कराने को यहां पहुंचे थे । क्षेत्र के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या समाचार लिखे जाने तक 100 के पार थी चिकित्सकों का कहना है की मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा है। सुबह से निकल रही धूप पूरे दिन रह रही है। तापमान में सुधार होने के साथ ही काफी हद तक सर्दी से राहत मिली है। लेकिन यहां सावधानी भी बरतने की जरूरत है।वही डॉक्टरों ने बताया कि बदलते मौसम से गले में खराश, जुकाम होने की संभावना बढ़ जाती है। बुजुर्गों में बलगम के साथ खांसी, बुखार, सीने और गले में संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं । अस्पताल में सुबह से ही मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल के पर्ची काउंटर पर भीड़ बढ़ रही है ।डॉक्टर कक्ष और दवा काउंटर के बाहर भी मरीजो की भीड़ देखने को मिली ।